सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित केएन डिग्री कॉलेज राघोपुर के सभागार में मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो राम बहादुर मंडल ने किया और मंच संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी राम लखन प्रसाद ने किया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने राष्ट्र को अखंड रखने के लिए शपथ ली। अपने उद्बोधन में प्राचार्य प्रो मंडल ने कहा कि राष्ट्र की एकता सर्वोपरि है। राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बरकरार रखने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल ने जो प्रयास किया, उसे भारतवासी सदैव याद करेंगे।
मौके पर मौजूद शिक्षक प्रतिनिधि जयनंदन, राधा रमन यादव, रामकुमार कर्ण, देव प्रसाद यादव, नारायण यादव, रामचंद्र प्रसाद यादव, रामचंद्र मेहता, अमरेन्द्र मेहता, अर्जुन यादव, विनय कुमार, मो अयूब, विश्वनाथ पांडे, रघुनाथ मेहता ने भी अपना अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के दर्जनों स्वयंसेवक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं