Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : गैस एजेंसी ऑफिस में सामान सहित लाखों की चोरी

सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के गणपतगंज बाजार स्थित विकास इंडियन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी के ऑफिस में सोमवार की रात्रि चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोरी की जानकारी गैस ऑफिस में कार्यरत कर्मी को मंगलवार की सुबह हुई, जब कर्मी ऑफिस खोलने के लिए आए। इसके बाद कर्मी द्वारा घटना की सूचना एजेंसी के मालिक विकास जायसवाल तथा राघोपुर पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का तहकीकात किया।
घटना की जानकारी देते गैस एजेंसी के मालिक विकास जायसवाल ने बताया कि प्रतिदिन की भांति सोमवार की शाम को सभी कार्य निपटाकर ऑफिस को बंद कर सभी अपने घर चले गए। मंगलवार की सुबह जब ऑफिस के कर्मचारी ऑफिस खोलने के लिए आए तो देखा कि ऑफिस के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद उन्होंने अंदर देखा तो ऑफिस के अंदर का सभी सामान अस्त व्यस्त था। जिसके बाद कर्मी ने उन्हें भी जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना में 2 लैपटॉप, सीसीटीवी कैमरा एवं वाईफाई, 400 पीस रेगुलेटर, एक भरा हुआ गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रिक कैटल, 1 पैकेट लाइटर व गल्ले में रखे लगभग 15 हजार रूपये नकद की भी चोरी कर ली गई। बताया कि घटना में लगभग तीन लाख रुपये की क्षति का अनुमान है।
मामले को लेकर राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाई की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं