सुपौल। एनएचएआई केवीआइसीएल के द्वारा सर्च सुरक्षा अभियान के अंतर्गत मंगलवार को हाई स्कूल महुआ में सड़क सुरक्षा का पाठ बच्चों को पढ़ाया गया। यह जानकारी एनएचएआई विभाग के अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियम के बारे में बारीकी से समझाया गया। तथा सावधानी बरतने की जानकारी दी गई। बाइक चालक पैदल यात्री को चलने वक्त क्या-क्या सावधानियां बरतनी है। उसके बारे में बताया गया। बताया कि हर हमेशा सड़कों पर चलने के दौरान विषेश सावधानी बरतने की जरूरत है। नियम का पालन करना चाहिए। आगे पीछे देखकर सड़क पार करना चाहिए।तेज रफ्तार वाहन नहीं चलाने, हेलमेट पहनने,आवरटेक नहीं करने की जानकारी उपलब्ध कराई गई।इस मौके पर केवीआइसीएल के अरुण कुमार सिंह, विधालय प्रधान, शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं