सुपौल। किशनपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुर में मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाया गया। सभी शिक्षक और विद्यार्थियों ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संचालित करते हुए विज्ञान शिक्षक जितेन्द्र कुमार ने कहा देश में देशी रियासतों के एकीकरण में सरदार पटेल के योगदान का देश आज भी ऋणी है। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने खेड़ा आंदोलन, बरदोली आंदोलन आदि का सफलता पूर्वक नेतृत्व किया।भारत सरकार ने 1991 में भारत रत्न सम्मान से भी सम्मानित किया। शिक्षक सुवीर कुमार ने कहा कि अगर पटेल नहीं होते तो देश का आज ये स्वरूप नहीं दिखता। राकेश कुमार ने संबोधित करते हुए संविधान सभा में पटेल के योगदान को याद किए ।
इस अवसर पर बिहार शिक्षा परियोजना पटना के तत्वावधान में चलाई जा रही चालीस दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम 2022..23 का समापन समारोह का भी आयोजन किया गया। कराटे प्रशिक्षक भूषण कुमार ने कहा कि बेटियों में आत्मविश्वास जगाने तथा हर विपरीत परिस्थिति में शेरनी की तरह मुकाबला करने के लिए इस तरह का प्रशिक्षण अनिवार्य है। विद्यालय से कराटे प्रशिक्षक के रूप में वर्ग नवम की छात्रा रिचा आनंद और अंजली कुमारी का चयन किया गया। इन्हें बिहार सरकार द्वारा खाते में प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
प्रधानाध्यापक डॉ राजीव कुमार ने बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। उन्हें निडर और साहसी बनाने के लिए सरकार के द्वारा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अवसर पर योगेंद्र कुमार योगेश , संजीव कुमार, सुवीर, राकेश,सुमन सौरभ, प्रणिता, मधु, अन्नू, मंजू,रोहित कुमार कुश, प्रमोद कुमार पंकज, राजन, रामकृष्ण कृष्ण चौपाल, रामेश्वर मंडल, महबूब आलम, गौरव, माधव तथा छात्र छात्रा दीपिका, सैजल , मधुलता, निराली, चांदनी, दुर्गेश, ओमप्रकाश, कार्तिक, गुरुप्रसाद, प्रेमसागर, आदित्य, अभिमन्यु आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं