सुपौल। भपटियाही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दो पंचायतों में
छापेमारी कर अलग-अलग जगहों से 76 बोतल नेपाली दिलवाले देसी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि थाना पुलिस को गुप्त सूचना पर झिल्लाडुमरी पंचायत के विशनपुर गांव के वार्ड नंबर 06 निवासी दिनेश शर्मा के घर के पीछे झाड़ी से 60 बोतल नेपाली दिलवाले देसी शराब बरामद किया गया। वहीं सरायगढ़ पंचायत के वार्ड 14 में छापेमारी कर गणेश कुमार को 16 बोतल नेपाली दिलवाले देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों शराब तस्कर के विरुद्ध उत्पाद मद्य निषेध अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 171/23 और 172/23 दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं