Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : उचक्कों ने बाइक की डिक्की से उड़ाये एक लाख 31 हजार रुपए

सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मेला ग्राउंड में उचक्कों ने दिन दहाड़े पुलिस को चुनौती देते हुए मोटरसाइकिल की डिक्की से एक लाख 31 हजार रुपये निकालकर रफ्फूचक्कर हो गया। घटना के संबंध में मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के दमगरहा वार्ड नम्बर 5 निवासी पीड़ित परमेश्वर पंडित ने कहा कि किसी से
कि ब्याज पर रुपये लिए। जिस व्यक्ति से रुपये लिए वह व्यक्ति त्रिवेणीगंज बाजार स्थित स्टेट बैंक की शाखा में अपने खाता से निकालकर हमको दिए। हम उस 1 लाख 31 हजार रुपये को मोटरसाइकिल की डिक्की में रखकर मेला ग्राउंड चले आये और यहाँ सड़क किनारे मोटरसाइकिल खड़ी कर कुछ सामान खरीदने लगे। इसी दरम्यान उचक्कों ने मोटरसाइकिल की डिक्की को खोलकर उसमें रखे एक लाख 31 हजार रुपये निकाल कर रफ्फूचक्कर हो गए हैं।ईधर घटना की सूचना के बाद स्थानीय त्रिवेणीगंज पुलिस मामले की जाँच में जुटी है मामले को लेकर त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष केबी सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है पीड़ित द्वारा अब तक किसी प्रकार का कोई शिकायत नहीं किया गया है शिकायत करने पर कार्यवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं