Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : चलाया गया सफाई अभियान, लोगों को किया जागरूक

सुपौल। बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत में थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह एवं जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान चलाया। जानकारी देते हुए जिला परिषद सदस्य अर्चना मेहता ने बताया कि पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डों में स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क पर भी अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसे पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से खाली करवाया गया। कहा कि लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है। कहा कि शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो चुकी है। जिससे सड़क मोहल्ले को साफ रखना सभी लोगों के लिए अनिवार्य है। साफ सफाई रखने से आसपास में शरीर के लिए हानिकारक जीवाणु व विषाणु नहीं पनपते है। जिससे हमारा शरीर स्वस्थ्य रहता है। लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी घरों में शौचालय निर्माण किया जा चुका है। सभी लोग शौचालय का प्रयोग करें। इर्द-गिर्द गंदगी नहीं फैलाए। अन्यथा कार्यवाई की जाएगी। मौके पर समाजसेवी सुशील मेहता, वार्ड सदस्य शंकर कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं