Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

व्यापार संघ द्वारा स्कूली बच्चों को किया गया पुरस्कृत

सुपौल। व्यापार संघ सुपौल के तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय चकडुमरिया में स्कूली बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वर्ग 3 से 8 तक में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कृत किया गया। श्रीराम ड्रेसेज सुपौल, रघुनाथ स्टोर सुपौल एवं लक्ष्मी एचपी ने पुरस्कार के रूप में बच्चों को स्कूल बैग, पानी बोतल, मिल्क पोर्ट एवं लंच बॉक्स देकर पुरस्कृत किया। जबकि स्कूल के 155 बच्चों के बीच व्यापार संघ के सदस्यों ने बिस्किट और चॉकलेट का वितरण कर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान व्यापार संघ के अध्यक्ष अमर कुमार चौधरी ने सभी बच्चों की उजव्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने बताया कि इस तरह का आयोजन अन्य विद्यालयों में भी किया जायेगा। जिसके कार्यक्रम का निर्धारण किया जा चुका है। मौके पर व्यापार संघ के सचिव युगल किशोर अग्रवाल, सुशील कुमार चौधरी, रमेश कुमार मिश्रा, प्रधानाध्यापक श्याम कुमार, शिक्षक मो तारीक अनवर, अमरेश कुमार, राजदेव कुमार आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं