Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मध्य विद्यालय लौकहा में वर्ग कक्ष भवन का शिलान्यास और 10+2 विद्यालय का मंत्री ने किया उद्घाटन

सुपौल। बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के द्वारा सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय लौकहा में 72 लाख 51 हजार की राशि से आठ अतिरिक्त वर्ग कक्ष भवन के शिलान्यास एवं 01 करोड़ 22 लाख 53 हजार रुपए की लागत से 10+2 विद्यालय का उद्घाटन बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने किया। जहां सबसे पहले बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, सांसद दिलेश्वर कामत एवं अन्य अथितियों ने 72 लाख 51हजार के प्रकल्लित राशि से आठ अतिरिक्त वर्ग कक्ष भवन का शिलान्यास किया। 
 ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश भारती, स्थानीय मुखिया एवं गणमान्य लोगों के द्वारा मंत्री एवं अन्य अथितियों को शॉल, पाग एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर स्वागत किया। उद्घाटन समारोह का अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव अन्नत लाल यादव एवं समारोह का संचालन सुरेन्द्र चौधरी ने किया।
समारोह को संबोधित करते ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि लौकहा पंचायत में एक अरब से अधिक का काम हुआ है। कहा 1990 में जब चुनाव हुआ था तो हरदी मोटरसाइकिल से जाने की स्थिति नहीं थी। आज सड़क के साथ-साथ बिजली, स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्रों में काफी विकास हुआ है। कहा जात धर्म के नाम पर वोट देने से आपका विकास नहीं होगा, जमात के नाम पर इकट्ठा होइए जो काम करें उसके साथ खड़ा होइए जिससे आपका विकास होगा।
सांसद दिलेश्वर कामत ने कहा कि मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव जी के प्रयास से सुपौल जिले के सभी क्षेत्रों में काफी विकास हुआ है। बिहार का पहला जिला सुपौल है जहां से वर्तमान में 6 एनएच गुजर रहा है और दो एनएच के लिए  मंत्री जी ने प्रस्ताव भेजा है। बिहार के छात्र-छात्राएं काफी मेधावी होते हैंं। छात्र-छात्राओं ने हर क्षेत्र में परचम लहराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बिहार ही एक ऐसा राज्य है जहां सभी विभाग के सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण है।
पूर्व सभापति हारून रशीद ने कहा कि बिहार के विकास पुरुष के नाम से जानने वाले मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव पिछले 33 वर्षों से लगातार सुपौल सहित कोसी के क्षेत्र में नित्य नए विकास की गाथा को लिख रहे हैं। मंत्री जी के द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन को लेकर प्रत्येक पंचायत में प्लस टू विद्यालय खोलने का आग्रह किया गया था। जिसके बाद माननीय मुख्यमंत्री ने बिहार के सभी पंचायत में प्लस टू विद्यालय खोलने का निर्णय लिया। फलस्वरुप आज ग्रामीण इलाकों में भी प्लस टू विद्यालय होने से शिक्षा के क्षेत्र में एक नई अलख देखने को मिल रहा है।
निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि मंत्री जी के प्रयास से पूरे बिहार के सभी पंचायत में टेन प्लस टू विद्यालय बनाने का काम बिहार सरकार ने किया है। कहा कि जब हमारे बच्चे एवं बच्चियां पढ़ेंगे तभी हमारा समाज सुदृढ़ होगा।
मौके पर एसडीएम इंद्रदेव कुमार, डीएसपी आलोक कुमार, सीओ प्रिंस राज, मुखिया सबरी देवी, जगदीश यादव, भगवान चौधरी, ओमप्रकाश यादव, रामचन्द्र यादव, जितेन्द्र कुमार सिंटू, संतोष चौधरी, हरेराम यादव, निर्धन पासवान, आलोक कुमार, अभय कुमार सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं विद्यालय के बच्चें मौजूद थे।






कोई टिप्पणी नहीं