सुपौल। रैदास राजनीतिक चेतना फ्रंट के सदस्यों की बैठक जिला अतिथि गृह के सभागार भवन में बुधवार को मुख्य संरक्षक संत राम की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में रविदास समुदाय के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए।
बैठक के दौरान जिलास्तर पर कमेटी का गठन और विस्तार करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल थे। उन्होंने बताया कि दशहरा और छठ के बीच अभियान चलाकर प्रखंड स्तर पर संगठन के विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। अक्टूबर के अंतिम रविवार से जिला संगठन का विस्तार किया जाएगा।
2023 के जाति आधारित गणना के अनुसार रविदास समुदाय की संख्या 5।26 प्रतिशत है। रविदास जाति की संख्या यादवों के बाद दूसरे नंबर पर है। इस जनगणना के लिए प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया गया। वहीं दूसरे प्रस्ताव को पारित कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रविदास जाति के संख्या के अनुपात में कोसी सीमांचल में लोकसभा, विधानसभा, विधान परिषद, राज्य के आयोग, त्रिस्तरीय पंचायत और नगर निकायों में एक-एक पदों पर भागीदारी की मांग की गई है।
बैठक के माध्यम से रविदास समुदाय के लोगों के लिए राजनीतिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव के रास्ते पर आगे बढ़ने पर बल दिया गया। बैठक में वह प्लस टू हाई स्कूल लौकहा के हेड मास्टर सह रैदास राजनीतिक चेतना फ्रंट के संयोजक राकेश कुमार भारती, वार्ड पार्षद सह फ्रंट के सह संयोजक शंकर राम, अशोक कुमार राम, विपिन राम, संदीप कुमार, विकास मित्र सह जिला कॉर्डिनेटर सूर्यनारायण राम, मुख्य संरक्षक संत राम एवं उमेश राम उपस्थित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं