Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

श्रीमद् भागवत कथा में उम उमर रही श्रद्धालुओं की भीड़

सुपौल। नवरात्रा के मौके पर स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित श्रीमदभागवत कथा के तीसरे दिन कथा सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कथा वाचन के लिए ब्रज से आयी कथा व्यास किशोरी रितु शर्मा नेभक्तो को अपनी अमृतमई वाणी से खूब आनंद दिलाया। देवी जी ने कथा हमेशा सत्य की जीत व झूठ की हमेशा हार होती है। भक्ति की सदैव जीत होती है देवी जी ने इस बात को पहलाद भक्त की कथा को सुनाकर सिद्ध किया। उन्होंने हिरणाकश्यप्प के नरसिंह भगवान द्वारा उधार को बताया तथा देवी जी बचपन में हम सबने पढ़ी वरणमाला को गाकर भक्ति में सुनाया। साथ ही वामन भगवान की प्रगट की कथा भी सुनाई। अन्य कथाओं के साथ देवी जी ने कई रहस्यमई बातों से पर्दा भी उठाया की शादी के समय 36 गुण ही क्यों मिलाए जाते हैं तथा 07 फेरे ही क्यों होते हैं। इसपर भी विस्तार से बताया। कहा कि कथा में लोग अच्छी संख्या में सुनने पहुंच रहे हैं। कथा का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर चैनल कथाव्यास किशोरी रितु शर्मा पर भी हो रहा है। जिससे हजारों भक्त जुड़े हुए है। कथा का 22 अक्टूबर तक होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं