सुपौल। भपटियाही थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराखुर्द गांव के वार्ड नंबर 05 में गुरुवार की रात तीन घरों में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
तीन घरों में हुई चोरी की घटना को लेकर गृहस्वामी अरविंद कुमार मेहता, लाल बहादुर मेहता, दशरथ राम ने भपटियाही थाना पुलिस को एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
भपटियाही थाना में दिए गए आवेदन में लाल बहादुर मेहता ने बताया गया कि गुरुवार की रात घर का दरवाजा खोलकर अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर ट्रंक में रखा बक्सा को निकालकर उसमें 1200 रुपये ले लिया। वस्त्र एवं कागजात को इधर-उधर फेंक दिया गया।
वहीं अरविंद कुमार मेहता ने बताया कि वे लोग घर में सोए हुए थे। टेबल पर रखा मोबाइल चोरी कर ली गई। वहीं बताया गया कि दशरथ राम के घर में घुसकर बक्सा में रखा 2000 रुपये भी चोरी कर ली गई। पीड़ित ने बताया कि जब हम लोग सुबह जगे तो देखा गया कि घर का दरवाजा खुला हुआ है। सामान इधर-उधर फेंका हुआ है। जब पूरी जानकारी ली गई तो सड़क किनारे जींस पैंट एवं एक झोला फेंका पाया गया। हालांकि इसकी सूचना गांव के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों को दी गई।
एक ही रात एक ही वार्ड के तीन घरों में चोरी को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गृहस्वामी ने थाना पुलिस से चोरी की घटना को लेकर चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। भपटियाही थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं