Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतिबंधित टेबलेट और सिरप के साथ एक तस्कर को SSB के जवानों ने पकड़ा

सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन सतना बीओपी के विशेष गश्ती ड्यूटी जवानों ने 300 पीस प्रतिबंधित दवाई नाइट्रोवेट और 24 पीस विस्कोफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि बॉर्डर पीलर संख्या 206/1 के नजदीक के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ प्रतिबंधित सामानों की तस्करी होने वाली है। जिसे रोकने के लिए एक विशेष गश्ती दल का गठन किया गया। उप निरीक्षक सरस्वती कुमार के नेतृत्व में तीन अन्य एसएसबी का विशेष गश्ती दल चिन्हित स्थान पर पहुंच कर सतर्कता के साथ ड्यूटी करने लगे। कुछ समय बाद गश्ती दल ने देखा कि एक व्यक्ति भारत से नेपाल की तरफ जाने की कोशिश कर रहा है। इसी क्रम में उक्त व्यक्ति गश्ती दल से घिरता देख भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन गश्ती दल ने सतर्कता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। तलाशी के क्रम में उसके पास से प्रतिबंधित दवाई नाइट्रोवेट 10 के 300 पीस एवं विस्कोफ सिरप 100 मिली प्रत्येक के 24 पीस प्राप्त हुए। पकड़े गए तस्कर की पहचान बसंतपुर वार्ड नंबर 03 निवासी रामकुमार के रूप में की गई। उचित कागजी कार्रवाई के बाद पकड़े गए तस्कर एवं सामान को भीमनगर ओपी के सुपुर्द किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं