Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : जनसंवाद कार्यक्रम में पंचायतों में संचालित योजनाओं की दी गयी जानकारी

सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रतौली पंचायत स्थित पंचायत भवन बैरिया में मंगलवार को सदर एसडीएम कुमार इंद्रवीर की अध्यक्षता में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम कुमार इंद्रवीर, एसडीपीओ आलोक कुमार, बीडीओ शिवेश कुमार सिंह ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जनसंवाद कार्यक्रम में सबसे पहले विभिन्न विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी अपने-अपने विभाग द्वारा पंचायतों में संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया।


जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीएम आवास योजना, जल नल योजना, मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, राशन कार्ड, कल्याण, सांख्यिकी, श्रम प्रवर्तन, छात्रवृति, आंगनबाड़ी, राजस्व विभाग व अन्य विभाग के पदाधिकारी अपने-अपने विभाग द्वारा पंचायतों में चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि यह जनसंवाद कार्यक्रम पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और जनता के बीच सेतु का काम कर रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता और पदाधिकारी सीधे एक दूसरे से रुबरू हो रहे हैं। साथ ही पदाधिकारी भी ग्रामीण की समस्या से ऑन द स्पॉट अवगत हो रहे हैं।
बीडीओ शिवेश कुमार सिंह ने कहा कि पूर्ण पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के साथ पिपरा प्रखंड में विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। कहा कि आमजनों तक सरकार की सभी कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की जानकारी पहुंचाना, जनता एवं प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय कायम करना जनसंवाद का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा जनसंवाद कार्यक्रम में प्राप्त सुझाव एवं फीडबैक पर त्वरित कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि प्राप्त जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाये। ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि समाज सुधार अभियान के द्वारा सामाजिक स्तर पर भी बहुत परिवर्तन आया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार ने डायल 112, महिला हेल्प डेस्क, अपराध नियंत्रण, साइबर अपराध आदि को लेकर विस्तृत जानकारी दी. कहा कि अपराधमुक्त एवं नशामुक्त सुपौल को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित है। मौके पर मनरेगा पीओ प्रभात कुमार झा, समाजसेवी पप्पू सिंह, शिवजी मंडल, संतोष सिंह, आलोक सिंह, कुंदन कुमार, रोशन सिंह, राकेश यादव, प्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।




कोई टिप्पणी नहीं