
निर्मली प्रखंड के मझारी पंचायत में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अपर समाहर्ता, सुपौल ने सभी विभागों की संक्षिप्त जानकारी उपस्थि तग्रामीणों को दी। तत्पश्चात् निदेशक, डी0आर0डी0ए0 सुपौल द्वारा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं विशेषकर मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई। श्री संतोष कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सुपौल द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, सोलर स्ट्रीट लाईट योजना इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यपालक अभियंता विधुत द्वारा राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित जन समूहों को दी गई। जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी, सुपौल द्वारा किसानों के हित में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का विस्तृत विवरण की जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक, सुपौल द्वारा विधि व्यवस्था के संबंध में आमजन की भागीदारी पर ध्यान आकृष्ट करते हुए पुलिस हेल्प लाईन नंबर 112 का आमजन ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने का आग्रह किया गया ताकि भयमुक्त वातावरण का निर्माण किया जा सके।जिलाधिकारी, सुपौल एवं के द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम निर्मली प्रखंड में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र/छात्राओं को के0वाई0पी0 का प्रामण-पत्र दिया गया। साथ ही द्रौपदी देवी लाभार्थी को मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना के तहत ₹60000 की सहायता राशि प्रदान की गई। स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा अंत में जन संवाद कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देते हुए राज्य सरकार द्वारा सम्पोषित विभिन्न विभाग अन्तर्गत कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए समस्या निवारण हेतु जिला प्रसाशन के विभिन्न माध्यमों की विस्तृत जानकारी से अवगत करायी गई। जिससे आमजन को किसी प्रकार की समस्या का निदान त्वरित गति से किया जा सके। जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा सभी विभागों के पदाधिकारीयों को आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता रहने का निदेश दिया गया।जन संवाद कार्यक्रम में आमलोगों की उपस्थिति काफी अधिक थी। जिला पदाधिकारी, सुपौल के संबोधन को ध्यान पूर्वक सुनने के लिए आम लोग सभा स्थल पर उपस्थित रहें और जिला पदाधिकारी के संबोधन को अंत तक सुने ।कार्यक्रम में श्री शैशव यादव, पुलिस अधीक्षक सुपौल, श्री मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त सुपौल, श्री राशिद कलीम अंसारी, अपर समाहर्ता सुपौल, अनुमंडल पदाधिकारी निर्मली, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निर्मली, श्री संतोष कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सुपौल, श्री ऋषव, निदेशक, डी0आर0डी0ए0 सुपौल, श्री अभिषेक रंजन, वरीय उप समाहर्ता सुपौल, श्री शशि कुमार, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग सुपौल, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता पी०एच०ई०डी०, डॉ0 शैलेश कुमार, प्रबंधक, डी0आर0सी0सी0 सुपौल, प्रखण्ड स्तरीय सभी पदाधिकारीगण के साथ साथ स्थानीय प्रतिनिधिगण एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं