सुपौल। नदी थाना क्षेत्र के बेलही चौक के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सीएसपी में खाता खुलवाने के नाम पर ग्राहक बनकर घुसे बदमाशों ने बुधवार को दिनदहाड़े पिस्टल सटाकर सीएसपी संचालक से 1 लाख 70 हजार रुपए लूट लिए। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे अपाचे बाइक से दो की संख्या में हथियारबंद बदमाश सीएसपी पहुंचे थे। लूटपाट के दौरान सीएसपी संचालक पवन कुमार के साथ बदमाशों ने मारपीट भी की और रुपए लूटने के बाद निकल गए।हालांकि सूचना मिलते ही दलबल के साथ सुपौल नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लेकर पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच में जुट गई है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी से लूटे 01 लाख 70 हजार रुपये
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं