सुपौल। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह- जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सुपौल धर्मेन्द्र कुमार जायसवाल के वेश्म में बुधवार को पारा विधिक स्वयंसेवकों ( पी. एल. वी.) के बीच चेक के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया। इस मौके पर जिला न्यायाधीश, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रथम, सुपौल निशिकांत ठाकुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सुपौल के सचिव तरुण कुमार झा के द्वारा संयुक्त संयुक्त रूप से चेक वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश श्री जायसवाल ने पारा लीगल स्वयंसेवकों दिवाली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा सौंपे जाने वाले कार्यों को ईमानदारी एवं पुरे उत्साह के साथ सम्पन्न करने का आवाहन किया। उन्होंने आगामी 9 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बाबत उन्हें अपने अपने क्षेत्र में इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं अधिक से अधिक लोगों को इसके बारे में कन्विंस करने का मंत्र दिया।मौके पर जिला न्यायालय के प्रबंधक चन्दन कुमार, प्रधान सहायक दिनेश जायसवाल , नाजीर सर्वेश झा, लोक अदालत के सहायक पंकज झा और मनोज कुमार उपस्थित थे।
पारा विधिक स्वयंसेवकों को जिला जज द्वारा दी गयी प्रोत्साहन राशि
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं