सुपौल। नगर परिषद सुपौल ने स्वच्छता से जुड़ी शिकायतों को लेकर टोल फ्री नंबर जारी किया है। गुरुवार को नगर परिषद सभागार में कार्यक्रम का आयोजन कर टोल फ्री नंबर का शुभारंभ किया गया। नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने सभी वार्ड पार्षद को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टोल फ्री नंबर 18002028386 पर स्वच्छता से जुड़ी सभी शिकायतें सुनी जाएगी। अगर कहीं गंदगी की समस्या है तो कोई भी टोल फ्री नंबर पर इसकी शिकायत कर सकता है। शिकायत के बाद समस्या नगर परिषद में रिकॉर्ड हो जाएगा और समस्या के आधार पर 24 से 36 घंटे में इसका निष्पादन कर दिया जाएगा। नगर परिषद के नागरिकों द्वारा किए गए हर शिकायत की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। हर समस्या का कम से कम समय में समाधान का पूरा प्रयास किया जाएगा। लोग टोल फ्री नंबर पर सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक शिकायत दर्ज करा सकते हैं। मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा ने बताया कि नगर परिषद के वार्डों में स्वच्छता बहाल करने के लिए टोल फ्री नंबर के अलावा अन्य पहल भी किए गए हैं। हर चार वार्ड पर एक सुपरवाइजर की प्रतिनियुक्ति की गई है। वार्ड की साफ-सफाई पर संबंधित सुपरवाइजर निगरानी रखेंगे। साथ ही उन्होंने वार्ड पार्षद से भी इसके मॉनिटरिंग की अपील की। कार्यक्रम के दौरान वार्ड पार्षदों ने टोल फ्री नंबर के पहल पर हर्ष जताया। मौके पर नगर परिषद ईओ कृष्णस्वरूप, वार्ड पार्षद मनीष सिंह, अजीत कुमार आर्य उर्फ कुश यादव, गगन ठाकुर, शंकर राम, जाहिद हुसैन, समाजसेवी सुनील कुमार सिंह, नप कर्मी किशोर यादव सहित अन्य मौजूद थे।
स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया टोल फ्री नंबर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं