सुपौल। छातापुर बीडीओ रितेश कुमार सिंह बुधवार को प्रखंड के रामपुर पंचायत पहुंचे और डब्लूपीयू निर्माण कार्य का जायजा लिया। जायजा लेने के दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता को परखते निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा। साथ ही निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश भी दिया। इस संदर्भ में बीडीओ ने बताया कि मानसून काल रहने के कारण डब्लूपीयू निर्माण में विलंब हुआ है, निर्माण कार्य पूर्ण होते ही इसका विधिवत उद्घाटन कर पंचायत में घर-घर से कचरा उठाव का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ताकि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत रामपुर पंचायत के प्रत्येक गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके।
छातापुर : डब्लूपीयू निर्माण कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं