सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के झिल्लाडुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 11 में बुधवार की रात में अलाव की चिंगारी से आग लगने करण लगने दो परिवार के दो फूस की झोपड़ी सहित 02 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मो सुभान के फूस की झोपड़ी में अलाव से अचानक आग लगने के कारण एक फूस की झोपड़ी और झोपड़ी में बंधे हुए आठ बकरी, अनाज कपड़ा, बर्तन सहित अन्य सामग्री जल का राख हो गया। आगजनी की लपटे इतनी तेज थी कि पड़ोस के अनिजा खातून के एक फूस की झोपड़ी अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य समान जलकर राख हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना को लेकर पीड़ित परिवारों ने अंचल कार्यालय और भपटियाही थाना पुलिस को सूचना दे दी है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं