सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के डपरखा कोशी कालोनी चौक के समीप बड़ी नहर में शुक्रवार की अहले सुबह छठ घाट बनाने के दौरान करीब 18 वर्षीय युवक की नहर में डूबने से मौत हो गयी। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 25 स्थित डपरखा कोशी कलोनी नहर में छठ घाट बनाने के दौरान दो युवक नहर के तेज धारा और गहरे पानी में डूब गए। एक युवक को तो आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बचा लिया। वहीं दूसरा युवक नहर के तेज बहाव में लापता हो गया। बताया गया कि लापता युवक रविन्द्र कुमार महतो का 18 वर्षीय पुत्र रक्षक उर्फ राजा कुमार कटिहार का रहने वाला है। वह छठ के मौके पर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 25 निवासी अपने नाना रामप्रसाद महतो के यहां आये हुए था। शुक्रवार को डपरखा कोशी कलोनी नहर पर छठ घाट का साफ सफाई घाट बनाने के क्रम में आपस में कुछ युवाओं के साथ खेल रहा था। इसी क्रम में धक्का लगने के बाद नहर में दो युवक गिर गया। जिसमें से एक युवक को ग्रामीणों द्वारा नहर तेज बहाव पानी से सुरक्षित बचा लिया गया। जिसकी पहचान त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 25 निवासी शम्भू मंडल का पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय गोताखोर की मदद से उसके शव को नहर के पानी से निकाला गया। जिसे परिजनों के द्वारा आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया।
त्रिवेणीगंज : नहर में डूबने से कटिहार के युवक की मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं