सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही गांव में 9 नवंबर से शुरू हुआ कार्तिक पूर्णिमा मेला रविवार को आयोजित घोड़ा रेस प्रतियोगिता के कारण खास आकर्षण का केंद्र बना रहा। सुपौल, मधुबनी, अररिया सहित कई जिलों के घोड़ा मालिकों और घुड़सवारों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
घोड़ा रेस अलग-अलग ग्रुप में कराई गई, जिसमें शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेला समिति द्वारा प्रथम स्थान पर चांदी का सिक्का, जबकि द्वितीय स्थान पर मेडल और गमछा देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में मुरली पंचायत के सरपंच शनिचरा यादव के घुड़सवार बबलू यादव और महुआ गांव के घुड़सवार दिनेश यादव विजयी रहे। दोनों को जिप सदस्य गौतम कुमार, भपटियाही पंचायत के सरपंच विजय मंगरदैता, सुरेंद्र यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सम्मानित किया।
कुशहा, फुलपरास, नवटोली, कोरिया पट्टी, मेनही समेत आसपास के कई गांवों के घुड़सवारों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मेला आयोजन समिति के सदस्य एवं भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव, प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, सरपंच विजय मंगल मंगरदैता, वार्ड सदस्य संजय मेहता, राजेश कुसीयैत सहित अन्य ने बताया कि—
17 नवंबर को दिन में कुश्ती प्रतियोगिता, रात में मशहूर डांसर माही मनीषा का स्टेज शो, 18 व 19 नवंबर को स्थानीय कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, 17 से 21 नवंबर तक देशभर के पहलवानों की कुश्ती प्रतियोगिता और 22 नवंबर को भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
मेला परिसर में सर्कस, ब्रेक डांस शो, मीना बाजार, राम झूला सहित विभिन्न मनोरंजन झूलों की वजह से रोजाना बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। रौनक और भीड़ इस बात का प्रमाण है कि भपटियाही का यह कार्तिक पूर्णिमा मेला लोगों के बीच परंपरा, मनोरंजन और उत्साह की मिसाल बन गया है।

कोई टिप्पणी नहीं