Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च माध्यमिक (+2) विद्यालय में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


सुपौल। बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च माध्यमिक (+2) विद्यालय में नशामुक्त भारत अभियान के तहत छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के विशिष्ट शिक्षक डा. रणधीर कुमार राणा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को नशे से होने वाली बीमारियों, सामाजिक एवं पारिवारिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

इस मौके पर छात्राओं और शिक्षकों को नशामुक्त समाज के निर्माण हेतु शपथ भी दिलाई गई। डा. राणा ने बताया कि बिहार सरकार और जिला प्रशासन सुपौल के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों में आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति की मुहिम को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है। नशे के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक कर ही समाज को सुरक्षित और स्वस्थ बनाया जा सकता है। उन्होंने युवाओं को इस अभियान से जोड़ने की अपील की, क्योंकि वही देश का भविष्य हैं।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गोपाल चौधरी, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं