सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार ने मंगलवार को आसनपुर कुपहा स्थित मझारी के पास पर्यटन विभाग द्वारा निर्माणाधीन मार्ग सुविधा परियोजना के प्रगति कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी एवं संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि भूमि से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान कर लिया गया है, इसलिए अब कार्य को तीव्र गति से पूरा किया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास से स्थानीय क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और इसे प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जाना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, पर्यटन विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं