Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर : पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, कफ सीरप के बड़े जखीरे और नेपाली शराब के साथ चार धराया



सुपौल। किशनपुर थाना पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए 15 एवं 16 नवंबर की संध्या और मध्यरात्रि में दो अलग-अलग छापामारी अभियान चलाकर कोडीनयुक्त कफ सीरप और नेपाली देशी शराब की भारी मात्रा बरामद की है। पुलिस ने कुल चार आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

15 नवंबर की शाम गुप्त सूचना के बाद टीम ने ग्राम नौआबाखर वार्ड 10 में रामु सादा के घर के पास छापामारी की। छापे के दौरान पुलिस को 14 कार्टून में भरा 196 लीटर विसकफ कफ सीरप, एक अपाची बाइक, तथा दो मोबाइल फोन मिले और तुरंत जब्त कर लिए गए। इस मामले में पुलिस ने संजय कुमार (25), पिता जयकृष्ण यादव, निवासी नौआबाखर वार्ड 07, आदर्श कुमार (27), पिता शशि शेखर मिश्रा, निवासी सखुआ वार्ड 04 शामिल है। 

चमेलवा में देर रात छापा, दो सगे भाई शराब के साथ पकड़े गए। 15/16 नवंबर की आधी रात पुलिस ने ग्राम चमेलवा वार्ड 16 में एक घर पर धावा बोला। छापामारी में पुलिस ने 50 सीलबंद बोतल में 15 लीटर ‘दिलवाले सोफी’ नेपाली देशी शराब बरामद की। मौके से दो भाई नितीष कुमार (21) और सतीष कुमार (19) को गिरफ्तार किया गया।  

पुलिस ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान और भी तेज किया गया है। थाना क्षेत्र में ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं