Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : कार्तिक पूर्णिमा मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम और दंगल का हो रहा आकर्षक आयोजन



सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के तुलापट्टी पंचायत में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेला इस वर्ष भी धार्मिक आस्था और उत्साह के साथ शुरू हो गया है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर लगी आचार संहिता के कारण मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रम चुनाव परिणामों की गिनती सम्पन्न होने के बाद आयोजित किए जा रहे हैं।

मेला स्थल पर भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान कार्तिक, गणेश सहित विभिन्न देवी–देवताओं की आकर्षक प्रतिमाएँ स्थापित की गई हैं, जहां सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। मेला समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुखिया लक्ष्मीकांत भारती ने बताया कि तुलापट्टी में कार्तिक पूर्णिमा पर वर्षों से भव्य मेला का आयोजन होता आ रहा है और इस वर्ष भी परंपरा को जारी रखते हुए मेला का आयोजन किया गया है।

मंगलवार और बुधवार की रात शानदार रामलीला का मंचन किया गया, जिसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। धार्मिक और सांस्कृतिक रंगों से सजा यह कार्यक्रम लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

मेला समिति के अनुसार बुधवार और गुरुवार को देश के विभिन्न राज्यों से नामी पहलवान दंगल में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। विजेता पहलवानों को मेला समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा और नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा।

मेला आयोजन में स्थानीय मुखिया विष्णु देव मंडल, पूर्व मुखिया लक्ष्मीकांत भारती, जिला परिषद प्रतिनिधि प्रियांशु सिंह उर्फ पंपल, आशीष सिंह सहित दर्जनों लोगों का सराहनीय योगदान रहा है। भक्ति, कला, संस्कृति और खेल का संगम बने इस मेला में रोजाना भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही है, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं