सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के भीमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के वार्ड संख्या 03, शिवनगर में अचानक लगी आग ने भारी तबाही मचा दी। अगलगी की इस घटना में पाँच परिवारों के कुल सात घर जलकर राख हो गए। इनमें पाँच आवासीय घर और दो मवेशियों के बाड़े शामिल हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर अचानक आग की लपटें उठनी शुरू हुईं, जो धीरे–धीरे फैलती चली गईं। ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उसे नियंत्रित करना मुश्किल हो गया।
करीब दो घंटे बाद वीरपुर अग्निशामक विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका। तब तक वार्ड निवासी लक्ष्मण यादव, सियालाल यादव, शत्रुघ्न यादव, महेन्द्र यादव और सुरेन्द्र यादव के सातों घर पूरी तरह जल चुके थे।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि फायर ब्रिगेड को सूचना देने के करीब दो घंटे बाद गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, जिससे नुकसान अधिक हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि घटना के कई घंटे बाद तक अंचल प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी या कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं