Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

फसल अवशेष प्रबंधन हेतु अन्तरविभागीय समूह की हुई बैठक

सुपौल। जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म फसल अवशेष प्रबंधन हेतु अन्तरविभागीय समूह की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, सुपौल, जिला वन प्रमण्डल पदाधिकारी, सुपौल, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुपौल के प्रतिनिधि, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सुपौल के प्रतिनिधि, सिवलि सर्जन, सुपौल के प्रतिनिधि एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी, सुपौल के प्रतिनिधि के रूप में डॉ० दिलीप कुमार उपस्थित थे।
जिला कृषि पदाधिकारी, सुपौल द्वारा बताया गया कि सुपौल जिलान्तर्गत कम्बाईण्ड हार्वेस्टर उपलब्ध नहीं है एवं कृषकों के द्वारा फसल अवशेष को पशु चारा के रूप में उपयोग किया जाता है, जिसके चलते फसल अवशेष जलाने से संबंधित कोई मामला प्रतिवेदित नहीं है। फसल अवशेष प्रबंधन हेतु निर्गत सभी विभाग के दायित्व से अवगत कराया गया एवं सभी सदस्यों को इसकी प्रति हस्तगत करा दी गई है। जिला पदाधिकारी, सुपौल द्वारा निदेश दिया गया कि सभी विभाग अपने दायित्वों को निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं