Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल–पिपरा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, स्कूटी सवार की मौत



सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौल–पिपरा मुख्य मार्ग (327ई) पर कटैया चौक के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार 52 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिपरा की ओर से आ रही स्कूटी (बीआर 50 एन 5103) को सुपौल की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक (बीआर 25 जी 6034) ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद स्कूटी सवार सड़क पर गिर पड़े और ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लगभग आधा किलोमीटर दूर थुमहा छोटी नहर के पास ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक पर सवार एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया, जबकि अन्य लोग फरार हो गए।

मृतक की पहचान मधेपुरा जिला के कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत मधुबनी निवासी विपिन कुमार वर्मा (उम्र 52) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वे सुपौल में किराए के मकान में रहकर होटल चलाते थे और रविवार को अपने घर से सुपौल लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पिपरा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को जानकारी दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। दुर्घटना में शामिल ट्रक और स्कूटी को जब्त कर लिया गया है तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोग तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने और सड़क सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की मांग कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं