सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपट्टी पंचायत के गजहर माल वार्ड नंबर-4 में रविवार की रात पारिवारिक विवाद से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
मृतक की पहचान राजकुमार मंडल (27 वर्ष), पिता लालदेव मंडल निवासी गजहर माल वार्ड नंबर-4 के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, रविवार की रात मृतक की अपनी पत्नी वीना देवी से फोन पर किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। पत्नी उस समय मायके में थी। विवाद के बाद राजकुमार ने घर का दरवाजा बंद कर अंदर फांसी लगा ली।
सोमवार की सुबह जब परिजन दरवाजा खटखटाने लगे और कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने किसी तरह दरवाजा तोड़ा। अंदर जाकर देखा तो राजकुमार फंदे से लटका हुआ था। यह दृश्य देख परिवार वालों में चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सुपौल भेज दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक आवेदन नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सच्चाई स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
मृतक अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम का माहौल व्याप्त है।

कोई टिप्पणी नहीं