सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के चिकनी गांव के पास एन एच 57 पर ट्रक की ठोकर से बुधवार को एक ऑटो पलटने से ऑटो में सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ऑटो अररिया से मधुबनी जिले के सरसी गांव में एक जलसा कार्यक्रम मे टेन्ट का समान लेकर जा रहा था। चिकनी गांव के पास सिमराही से निर्मली की ओर जा रही एक ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया। जिसके कारण ऑटो पलट गई। ऑटो में सवार अररिया जिला के पुरंनदाहा गांव के वार्ड 3 निवासी मो. फखरुद्दीन 28 साल, यूपी के अगरवा गांव के मो. अरमान 19साल और अररिया जीरोमाइल के मो. अल्ताफ 20 साल गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ भपटियाही में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर एस के सत्या ने तीनों घायलों का इलाज किया। घटना में ऑटो चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया। ऑटो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना को लेकर भपटियाही थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सरायगढ़-भपटियाही : तेज रफ़्तार ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं