सुपौल। संविधान दिवस के अवसर पर युवा राजद के तत्वाधान में रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित विनोबा मैदान प्रांगण में युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता व डॉ विकाश विमल के संचालन में धरना-प्रदर्शन किया गया। मौके पर केंद्र सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई, नई शिक्षा नीति, बेरोजगारी एवं देश भर में जाति आधारित जनगणना करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। मौके पर पूर्व सांसद विश्मोहन कुमार ने केंद्र की युवा विरोधी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करने का आह्वान किया। युवा राजद प्रदेश सचिव ई विद्या भूषण ने युवाओं से अपील किया की आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में अगर इस सरकार को नहीं बदलते हैं तो हमारी आने वाली पीढ़ियों को शिक्षा से वंचित कर दिया जायेगा। केंद्र सरकार हिंदू-मुस्लिम कर धर्म का नशा खिला कर युवाओं को ठगने का काम कर रहा है। छात्र राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव विकाश विमल ने कहा कि आज देश में एक तरफ महंगाई आसमान को छू रही है। बेरोजगारी पिछले पांच दशक में सर्वाधिक है। कार्यक्रम को प्रदेश महासचिव युवा राजद प्रभाकर प्रसाद ने भी संबोधित किया। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद साहू, प्रदीप यादव, संत राम, अनमोल यादव, डॉ प्रमोद यादव, संजीव जायसवाल, गुड्डू पासवान, राजेश कुमार, ई रणधीर मंडल, विवेक कुमार यादव, अनिल मेहता, अरविंद यादव, राणा प्रताप, मनोज सुतिहार, राम प्रवेश यादव, कुमार आदित्य मेहरा, विष्णुदेव राम, योगेंद्र मंडल, शिवशंकर कुमार, उपेंद्र यादव, प्रकाश यादव, मो सईद आदि मौजूद थे।
पिपरा : आगामी लोकसभा चुनाव में इस सरकार को नहीं बदलते हैं तो आने वाली पीढ़ी शिक्षा से रहेगी वंचित
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं