सुपौल। नगर पंचायत निर्मली स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय काली पूजनोत्सव के बाद सोमवार की शाम मां काली की प्रतिमा को नम आंखों से विदाई दी गई।
गाजे बाजे व जय मां काली की जयकारा लगाते हुए श्रद्धालुओं प्रतिमा का विसर्जन तिलयुगा नदी में किया। विसर्जन यात्रा पूजा स्थल से निकल कर मेन रोड महावीर चौक, आलू गद्दी, भगत सिंह चौक, रेलवे स्टेशन रोड आदि का भ्रमण किया। वहीं विसर्जन यात्रा में 251 कुमारी कन्या माथे पर कलश लेकर जय मां की नारे लगाते हुए नदी में कलश को जल प्रवाह की। पूजा समिति के अध्यक्ष निर्मल साह ने बताया कि पूजा स्थल पर भव्य व आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया गया था। बताया कि मां भगवती काली सहित अन्य देवी-देवताओं की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई थी। विसर्जन यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।


कोई टिप्पणी नहीं