Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : डिजिटल डायनामाइट ने द क्रसर सिविल को दो विकेट से हराया



सुपौल। राघोपुर प्रखण्ड अंतर्गत करजाईन बाजार स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक राघोपुर के छात्र-छात्राओं के बीच अमेय 2023 के तहत आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में तीसरे दिन पहला मैच द क्रसर सिविल एवं डिजिटल डायनामाइट के बीच खेला गया, जिसमें डिजिटल डायनामाइट ने टॉस जीतकर क्षेत्र आरक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए द क्रसर सिविल में 10 ओवर में 44 रन बनाए। जवाब में डिजिटल डायनामाइट ने 8 विकेट खोकर नौ ओवर में जीत हासिल कर ली। इस मैच में आशुतोष कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं दूसरा मैच माईटि मैकेनिक एवं थंडरबोल्ट इलेक्ट्रिकल के बीच खेला गया। जिसमें थंडर बोल्ट इलेक्ट्रिकल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट होकर 81 रन बनाए। जवाब में मेटिमैकेनिक 10 ओवर में 55 रन ही बना पाया। वहीं छात्र एवं छात्राओं के बीच खो-खो प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। छात्राओं के टीम ए की नेतृत्व कर रही माधुरी एवं टीम बी की नेतृत्व कर रही विद्या के बीच प्रतियोगिता में टीम बी ने टीम ए को 12-9 से पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया। वहीं छात्रों के खो-खो में माईटि मैकेनिक ने 26 अंक बनाकर शानदार जीत हासिल कियाटूर्नामेंट के दौरान कॉमेंटेटर मनीष कुमार, अशोक कुमार और आनंद कुमार यादव थे।

कोई टिप्पणी नहीं