सुपौल। जदिया पुलिस ने शुक्रवार की सुबह
त्रिवेणीगंज प्रखंड के मानगंज नहर रोड में लतराही चौक के पास से बड़ी मात्रा में नेपाली शराब लदी एक कार को जब्त किया। पुलिस आने की भनक लगते ही इस कार के लाइनर और शराब तस्कर कार को लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गया। बताया जाता है कि शराब लदी यह कार छातापुर के रास्ते आ रही थी। जब छातापुर पुलिस ने कार का पीछा किया तो तस्करों ने उक्त कार को जदिया थाना क्षेत्र में मानगंज गांव में नहर वाली सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। इधर जदिया पुलिस ने सूचना मिलते ही जब वहाँ पहुंची तो उक्त कार को जब्त कर थाना लाये। थाना में कार की तलाशी ली तो कार से नेपाली सोफिया 300 एम एल के पैक में 1010 बोतल शराब बरामद हुई। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जब वहां पहुंची तो सफलता मिल पाई। उन्होंने बताया कि शराब लदी उजले रंग की सुजुकी स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया गया है और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा है। गाड़ी और इस मामले में शामिल शराब तस्करों को चिन्हित किया जा रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं