सुपौल। कई दिनों से विश्वविद्यालय के कर्मचारी हड़ताल पर हैं। जिससे छात्र व छात्राओ को पठन पाठन में परेशानी हो रही है। इन परेशानी को लेकर छात्रों ने शुक्रवार को ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय वीरपुर के मुख्य द्वार पर भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय के कुलपति राजनाथ यादव का पुतला फूंका। कहा कि बीएनएमयू वीसी को जल्द इन कर्मचारियों का वेतन भुगतान कर देना चाहिए। जिससे सुचारू रूप से विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय का कार्य हो सके और पठन पाठन प्रभावित ना हो।
पुतला दहन कार्यक्रम में सचिन सिंह राठौर, खैरुल बशर, गुलज़ार अहमद, शकील अहमद, मो इकबाल, सोनू कुमार, गौतम कुमार, पवन कर्ण, मंटू समेत दर्जनों की संख्या में छात्र व छात्राएँ मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं