सुपौल। छातापुर प्रखंड मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या 15 में शुक्रवार को श्रीश्री 108 हनुमान मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर 151 कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी। सैकड़ों ग्रामीणों के बीच जयकारे के साथ कलश यात्रा लक्षमीपुर खूंटी पंचायत स्थित गैंड़ा नदी पहुंची। जहां जल भर कलश यात्रा पुनः आयोजन स्थल पहुंची। जहां विधि विधान पूर्वक पूजन व धार्मिक अनुष्ठान कार्य का शुभारंभ किया गया।
आयोजन को लेकर इलाके में वातावरण भक्तिमय बना हुआ है और लोगों के बीच उमंग व उत्साह का माहौल है। खासकर महिलाओं व बच्चों का भक्तिभाव के साथ उत्साह देखते ही बन रहा था। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष शिवनाथ मंडल उर्फ टुलूर मंडल ने बताया कि नवनिर्मित हनुमान मंदिर में स्थापित प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा विधि पूर्वक किया जा रहा है। इस अवसर पर 72 घंटे के अष्ट्याम का आयोजन होना सुनिश्चित है। एक जनवरी 2024 को महाभंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। मौके पर सचिव मुकेश कुमार मेहता, कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार यादव, मिथिलेश कुमार मेहता, कुंदन कुमार, संजय मंडल, राज कुमार मंडल, गजेंद्र मेहता, नीरज मोदी, पवन मंडल, श्याम मेहता, उमेश मेहता, सुरेश यादव, सतीश मंडल, अनमोल मेहता आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं