सुपौल। किशनपुर पुलिस ने गुरुवार की संध्या गश्ती के दौरान एक स्कॉर्पियो में लदी 50 कार्टून नेपाली मामा श्री शराब के साथ एक चालक को पकड़ने में कामयाब हासिल किया। जबकि दो तस्कर पुलिस की गाड़ी को देखते ही भागने में सफल रहा। कार चालक की पहचान मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर थाना अंतर्गत लालपुर निवासी बिजेंद्र साह के पुत्र बबलू कुमार के रूप में की गयी। जबकि गाड़ी से भागे तस्कर की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के बेलखेड़ा निवासी संतोष कुमार एवं सदर थाना क्षेत्र के करिहो निवासी लाल बहादुर साह के पुत्र शिवम उर्फ शिवेंद्र कुमार के रूप में की गयी। थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि शराब तस्कर शराब लेकर मधुबनी से अररिया लेकर जा रहा था। जिसे एनएच 57 पर टोल प्लाजा से पूर्व पुल के समीप छापेमारी के दौरान पकड़ा गया। कार में 300 एमएल का 50 कार्टून में रखे 450 लीटर मामा श्री नेपाली शराब पाया गया। स्कॉर्पियो का नंबर बीआर 11 एच 3080 है। बताया कि पूछताछ के बाद कार चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बांकी तस्करों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।
किशनपुर : मधुबनी से अररिया ले ला रहे 50 कार्टून शराब बरामद, स्कॉर्पियो सवार चालक गिरफ्तार, दो तस्कर भागने में रहा सफल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं