सुपौल। भाजपा किसान मोर्चा द्वारा रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। जहां किसान मोर्चा सिमराही के मंडल उपाध्यक्ष विकास कुमार दास की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम को संबोधित करते किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नलिन जायसवाल ने कहा कि यह एपिसोड मन की बात कार्यक्रम का 108वां एपिसोड था। जिसमें मोदी जी ने कई विषयों पर चर्चा किया। इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य के प्रति भारत के 140 करोड़ जनता को जागरूक रहने के लिए योग, व्यायाम, मेडिटेशन प्रतिदिन करने तथा खाने में मिलेट्स का प्रयोग आवश्यक बताया गया। मौके पर प्रणव कुमार दास, पारस कुमार, शंकर राय, अंकित कुमार, शिव कुमार, सोनू कुमार, विमल दास, पवन कुमार, गोलू कुमार, संतोष कुमार, राहुल कुमार, आशीष कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
सिमराही : लोगों ने सुना पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 108वां एपिसोड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं