Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

शराब की खेप लाने नेपाल गए अररिया का आठ शराब तस्कर नेपाल सीमा पर गिरफ्तार, 17 बाईक भी जब्त

जोगबनी। बिहार में शराब बंदी के बाद यूं तो नेपाल की खुली सीमा का प्रयोग कर शराब की तस्करी से कई लोग मालामाल हो गए तो दूसरी तरफ भारत नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसी के लिए भी समय समय पर नशे के सौदागर सीमा सुरक्षा के लिए बाधक बनते हैं तो समय समय पर पुलिस के द्वारा शराब तस्कर पर कार्यवाही भी होती रही है।
भारत नेपाल सीमा से पहली बार एक साथ पकरे गए फुलकाहा के आठ तस्कर
बिहार में शराब बंदी के बाद अररिया जिले से लगी नेपाल में खुली सीमा पर हजारो की संख्या मे शराब की दुकाने खुल गई तो भारी संख्या मे लोग शराब के तस्करी मे जुट गए वही शुक्रवार की संध्या अररिया जिले के फुलकहा सीमा के नेपाल भाग सुनसरी जिले के देवानगंज गाँव पालिका वार्ड संख्या तीन स्थित पाचौसिमर से रून्द्रो उर्फ रुद्र मेहता के घर मे भारत भेजने के लिए किए गए शराब भंडारण की सूचना पर जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी व ईलाका पुलिस कार्यालय देवानगंज पुलिस अधिकारी के संयुक्त टीम के द्वारा की गयी छापेमारी मे अररिया जिले के आठ शराब तस्कर की गिरफ्तारी हुई है वही शराब तस्करी मे प्रयुक्त होने वाली 17 मोटर साइकिल भी बरामद किया गया है।
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
अररिया जिले के फुलकहा मानिकपुर वार्ड संख्या दस निवासी मंटू यादव, फुलकहा बाजार निवासी सिन्दु पासवान, निपुर खरिया निवासी रमेश यादव, फुलकहा बजार वार्ड संख्या निवासी संजय पासवान, सुनिल कुमार यादव, साहेवगंज निवासी पवन कुमार यादव, फुलकहा निवासी प्रदिप कुमार पासवान, कुन्दन कुमार यादव की गिरफ्तारी हुई है, 2200 बोतल विभिन्न प्रकार के शराब की बरामदगी हुई है। 
इन नंबर के मोटर साइकिल की हुई है बरामदगी 
मोटरसाईकल न.BR 38 A 6812,BR 38 J 0866, BR 38 AG 0283.BR 38 AF 4613,BR 38 E 9492,BR 01 CE 4112,BR 29 U 4181,BR 50 M 7336,को 33 प 5004,BR 38 E 3404,BR 39 F 8374,BR 50 H 9530,BR 50 G 4289,BR 38 V 7909 व बिना नंबर के 4 मोटर साइकिल बरामद किया गया है। 
फुलकहा सीमा से शराब तस्करी में चोरी की बाईक होती है प्रयोग
चोरी की बाइक से शराब तस्करी के मामले

  • 17 दिसंबर को फुलकाहा पुलिस ने शराब के साथ चोरी की होंडा शाइन बाइक बरामद किया था।
  •  13 दिसंबर को फुलकाहा पुलिस ने डुमरिया गांव से लावारिस हालत में एक चोरी की बाइक बरामद किया था।
  • 12 दिसंबर को फुलकाहा थाना क्षेत्र के भो हहर में पुलिस ने छापेमारी कर एक घर से 140 बोतल शराब समेत चोरी की बाइक बरामद किया था।
  •  07 दिसंबर को फुलकाहा पुलिस ने मानिकपुर गांव से लावारिस हालत में एक बाइक बरामद किया था।
  • 05 दिसंबर को फुलकाहा एसएसबी ने 900 बोतल नेपाली शराब एवं दो चोरी की बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था।
  • 29 नवंबर को फुलकाहा पुलिस ने मानिकपुर के समीप तीन सौ बोतल नेपाली शराब सहित चोरी की स्प्लेंडर बाइक जब्त किया था। वहीं तस्कर फरार हो गया था।
  • 10 नवंबर को फुलकाहा पुलिस ने 494 बोतल नेपाली शराब के साथ चोरी की छह बाइक बरामद की थी।


कोई टिप्पणी नहीं