सुपौल। सदर थाना क्षेत्र के गोठबरुआरी पंचायत वार्ड 07 में शनिवार की सुबह करीब 7:00 बिजली शॉर्ट सर्किट से जुगो मुखिया, नारायण मुखिया एवं प्रभु मुखिया के घर में आग लगने से घर में रखे सामान जलकर राख हो गया। वहीं एक मवेशी की झुलस कर मौत हो गई। वही पीड़ित परिवार के द्वारा अंचल अधिकारी सुपौल एवं सदर थाना को दिए आवेदन में बताया है कि शनिवार की सुबह करीब 7:00 बजे अचानक बिजली पोल पर शॉर्ट सर्किट होने से जुगो मुखिया एवं प्रभु मुखिया के फुस के घर व नारायण मुखिया के चदरा के घर में आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं जुगो मुखिया का एक भैंस आग की चपेट में आने से झुलस कर दम तोड़ दिया। पीड़ित परिवार ने करीब चार लाख रुपए क्षति होने का अनुमान दिए आवेदन में बताया है। लोगों की माने तो आग की लपेटे इतनी तेज थी की देखते ही देखते तीनों घर चलकर राख हो गया। हालांकि आग लगने की सूचना अग्निशमन को दिया गया। लेकिन जब तक अग्निशमन पहुंचता तब तक आग तीनों घर को अपने आगोश में ले चुका था। और घर में रखें सामान जलकर राख हो गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं