सुपौल। बसंतपुर प्रखंड कार्यालय के समीप बुनियाद केंद्र में सरकार और स्वास्थ्य विभाग की पहल पर दो दिवसीय दिव्यांगता शिविर का समापन गुरूवार क़ी देर शाम हुआ। इन दो दिनों में अनुमंडल क्षेत्र के कुल 211 दिव्यांगों की दिव्यांगता की प्रतिशतता के आधार पर यूडीआईडी कार्ड पर मुहर लगाया गया। दिव्यांगता शिविर को लेकर दोनों ही दिन काफी भीड़ भाड़ देखी गई। शिविर में अनुमंडल क्षेत्र के बसन्तपुर, प्रतापगंज और राघोपुर प्रखंड के सभी पंचायतों के साथ साथ नगर पंचायत वीरपुर से भी काफी संख्या में दिव्यांग पहुंचे थे। शिविर में अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ मनोज झा, डा दानिश, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बसन्तपुर डॉ अर्जुन चौधरी के अलावे जिले की चिकित्सीय टीम भी मौजूद थे। इस दौरान प्रखंड कार्यालय की ओर से भी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रभाकर मौजूद रहे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चौधरी ने बताया कि दो दिवासीय दिव्यांगता शिविर में 211 दिव्यांगजनों के दिव्यांगता की प्रतिशतता के आधार पर यूडीआईडी कार्ड बनाये गए है। चिन्हित कुल 19 दिव्यांग को कृत्रिम अंग प्रदान किया गया। 30 दिव्यांगों क़ो उपकरण भी दिए गए हैं।
बसंतपुर : बुनियाद केंद्र में आयोजित दिव्यांगता शिविर का हुआ समापन, 19 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व 30 को दिया गया अन्य उपकरण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं