Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर प्रखंड के रामविशनपुर पंचायत में हुई अगलगी की घटना, 20 घर सहित लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान

सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के रामविशनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 08 गौसाबाद में शनिवार की देर रात अलाव की चिंगारी से आग लगने के कारण 14 परिवारों का 20 घर जलकर राख हो गया। हालांकि स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक सभी घर व घर में रखा अनाज, कपड़ा, कागजात, नकद सहित 3 बकरी जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद वे लोग सोने चले गए, इसी क्रम में रात के करीब साढ़े बारह बजे देखा कि एक घर से आग की लपटें उठ रही थी, जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। बताया कि तत्काल ही इस घटना की सूचना अधिकारियों व दमकल विभाग के कर्मियों को देकर वे लोग आग बुझाने में जुट गए। जब उनलोगों ने करीब 75 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया, तब जाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। लेकिन तब तब 14 परिवारों का आशियाना जलकर खाक हो चुका था। बताया कि इस अगलगी की घटना में स्थानीय हसमत अली का दो घर, 28 क्विंटल धान, 4 ड्राम गेहूं चावल, कागजात व फर्नीचर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। वहीं मो सुल्तान का दो घर, 32 क्विंटल धान, 6 ड्राम गेहूं चावल, फर्नीचर, कागजात, 3 बकरी, 25 हजार नकद व जेवरात जल गया। वहीं मो अब्दुल्लाह का एक घर और घर में रखा सामान, रहमतुल्लाह का एक घर, घर में रखा सामान और 10 हजार नकद, मो इब्राहिम का एक घर और घर में रखा सामान, लाल मोहम्मद का दो घर, 8 क्विंटल धान, दो ड्राम चावल गेहूं, मो तस्लीम का एक घर और सामान, मो दाउद का एक घर, 8 क्विंटल धान, दो ड्राम अनाज, कागजात और 25 हजार नकद, मो एयूब का एक घर, 12 क्विंटल धान तथा एक ड्राम चावल, मो शब्बीर का एक घर और घर में रखा सामान, मो मेराज का दो घर, 8 क्विंटल धान, दो ड्राम अनाज और कागजात, मो मोज़म्मिल का एक घर, सामान और 10 हजार नकद तथा गुलाम हैदर का एक घर, दो ड्राम गेहूं चावल सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद रविवार की सुबह स्थानीय बबलू दास, रविभूषण दास, घनश्याम दास सहित अन्य गणमान्य लोगों ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और हर संभव सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। वहीं घटना की सूचना के बाद राजस्व अधिकारी देवकृष्ण कामत ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर क्षति का जायजा लिया। गुलाम हसन के पुत्री की शादी 08 दिन बाद होनी थी। बेटी की शादी को लेकर खरीदारी भी की जा रही थी। 


शादी को लेकर घर में रखा सारा सामान सहित 03 घर, 25 क्विंटल धान, 6 ड्राम अनाज, कागजात, फर्नीचर, जेवरात तथा 20 हजार रुपये नकद जलकर राख हो गया। गुलाम हसन का मानों आग में सब कुछ जल गया। सूचना के बाद दमकल की गाड़ी के विलंब से घटनास्थल पर पहुंचने को लेकर लोगों के बीच काफी आक्रोश देखा गया। लोगों ने बताया कि अगलगी की घटना की जानकारी करीब एक बजे रात में ही दमकल विभाग के कर्मियों को दिया गया। लेकिन दमकल की गाड़ी दो बजकर 40 मिनट पर पहुंची। जिसके कारण सारा घर व सामान जलकर राख हो गया। बताया कि अगर दमकल की गाड़ी समय से पहुंच जाती तो काफी हद तक नुकसान से बचा जा सकता था। 

कोई टिप्पणी नहीं