सुपौल। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से गांधी मैदान, सुपौल से भव्य मशाल जुलूस निकाला गया।
यह जुलूस गांधी मैदान से प्रारंभ होकर सदर अस्पताल तक पहुंचा, जहाँ प्रतिभागियों ने आम जनता से आगामी 11 नवम्बर 2025 को होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी करने की अपील की।
मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में युवा, जीविका दीदियाँ, स्वयंसेवी संगठन के सदस्य तथा प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। प्रतिभागियों ने हाथों में मशाल और तख्तियाँ लेकर लोगों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया।

कोई टिप्पणी नहीं