सुपौल। लक्ष्मीनिया पंचायत के समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि रौशन झा के असामयिक निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन पर छातापुर के निवर्तमान विधायक सह मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
मंत्री बबलू ने कहा कि यह समाचार अत्यंत दुःखद और स्तब्ध करने वाला है। रौशन झा का जाना न केवल पंचायत के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने समाजसेवा को अपना ध्येय बनाया था और जनहित के कार्यों में सदैव अग्रणी रहे। उनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा।
उन्होंने आगे कहा कि रौशन झा का निधन मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति दें।
रौशन झा अपने सरल स्वभाव और समाज के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से लक्ष्मीनिया पंचायत सहित पूरे छातापुर क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

कोई टिप्पणी नहीं