सुपौल। नियमित टीकाकरण के तहत उप स्वास्थ्य केंद्र प्रतापगंज परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 34 पर बुधवार को पीएचसी प्रतापगंज द्वारा बच्चों को टीका लगाया गया। केंद्र पर मौजूद सेविका रंजीता कुमारी इस कार्य में सहयोग करते देखी गयी। वहीं फेसिलेटर उषा कुमारी अपने पोषक क्षेत्र से बच्चों को टीकाकरण हेतु घर-घर जाकर प्रेरित करने का कार्य कर रही थी। एएनएम रानी कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को देने वाला टीका बीसीजी, टीडी, पेंटा भायलेनट, जेई, पीसीभी, डीपीटी, एमआर, ओपीभी, आरभीभी, एफआईपीभी दिया जाता है। बच्चों को विटामिन ए की भी खुराक पिलाई जाती है। वहीं गर्भवती माताओं को आयरन की गोली एवं बीपी चेकअप व एएनसी जांच किया जाता है। मौके पर मौजूद लाभुक आरती कुमारी अपने 10 महीने की बच्ची नित्या कुमारी को केंद्र पर टीका लगाने पहुंची।
जहां उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा टीकाकरण कार्य बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। एक ओर जहां अभिभावक को पैसे की बचत होती है। वहीं समय-समय पर टीकाकरण होने से भविष्य में होने वाली बीमारी से बचाव भी करता है। इस कार्यक्रम से वे लोग बहुत खुश हैं। टीकाकरण कार्य का पर्यवेक्षण बीसीएम आदित्य कुमार कर रहे थे। टीकाकरण के दौरान केंद्र पर अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं