Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : नई चेतना कार्यक्रम में दहेज प्रथा, बाल विवाह, नशा मुक्ति, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ आदि के बारे में विस्तार से दी गयी जानकारी

सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड में जीविका समूह एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ नई चेतना कार्यक्रम के तहत जेंडर आधारित मुद्दे यथा बाल विवाह, घरेलू हिंसा, बाल लिंगानुपात आदि पर वन स्टॉप सेंटर के कर्मियों के सहयोग से सखी वार्ता का आयोजन बाल विकास कार्यालय प्रतापगंज में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बीपीआरओ शिल्पा कुमारी, सीडीपीओ कुमारी पूजा, एलएस शांति कुमारी पांडे एवं नीलम कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीपीआरओ ने दहेज प्रथा, बाल विवाह, नशा मुक्ति, बेटी पढ़ाओ -बेटी बचाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने बेटा -बेटी की शादी कम उम्र में नहीं करने की नसीहत दी। कहा कि कम उम्र में लड़का-लड़की शादी करने से उन दोनों के स्वास्थ्य पर प्रतिकुल असर पड़ता है।


 लड़की की शादी 19 वर्ष और लड़के की शादी 21 वर्ष से कम में नहीं करनी चाहिए। सीडीपीओ ने बताया कि जब हमारा गांव स्वच्छ होगा, तभी शहर और राज्य फिर देश स्वच्छ होगा। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि अपने-अपने घरो में शौचालय के निर्माण करें। खुले में शौच नहीं करें। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराधों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी। इस मौके पर जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं