सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के भीमनगर बीओपी के चेक पोस्ट ड्यूटी के जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के जुर्म में गिरफ्तार किया। भीमनगर ओपी पुलिस क़ो सौंप दिया गया।
जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि भीमनगर बीओपी के क्षेत्र में बॉर्डर पीलर संख्या 206/05 के पास एक पारंपरिक मार्ग है। इस मार्ग पर बीओपी द्वारा अस्थायी पोस्ट बनाकर कर जवानों की 24 घंटे ड्यूटी रहती है। इस क्रम में नाका में तैनात कार्मिकों को एक व्यक्ति भारत से नेपाल जाता दिखा। नाका दल द्वारा उस व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में व्यक्ति की भाषा एवं हाव भाव संदेहास्पद लगा। इसके बाद नाका दल ने उक्त व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास जो पहचान पत्र मिला। उस पर बांग्लादेश सरकार की मुहर थी। साथ ही व्यक्ति के पास बांग्लादेश रेलवे के कुछ टिकट मिले। जिससे यह पता चला कि व्यक्ति ने बांग्लादेश से सिल्लीगुड़ी के रास्ते भारत में प्रवेश किया था। नेपाल जाने के क्रम में पकड़ा गया। प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बांग्लादेश के नारायनगंज जिला के रूपगंज थाना क्षेत्र निवासी मन्ना के रूप में की गई। आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी व्यक्ति को भीमनगर पुलिस को सुपुर्द किया गया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बंगलादेशी व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं