Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

गया में आयोजित होने वाले बिहार स्टेट क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप के लिए सुपौल टीम रवाना

सुपौल। बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में दिनांक 31 दिसंबर को गया में आयोजित होने वाली 34वीं बिहार राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2023 के लिए सुपौल टीम रवाना हो गई। जानकारी देते हुए सुपौल जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सर्वेश कुमार झा ने बताया कि सुपौल जिला की 17 सदस्यीय टीम गया के लिया रवाना की गयी। क्रॉस कंट्री में 16 वर्ष, 18 वर्ष, 20 वर्ष एवं ओपन वर्ग के लिए अलग अलग 02 किलोमीटर, 04 किमी, 06 किमी, 08किमी एवं 10 किलोमीटर की रेस आयोजित की जानी है। सुपौल टीम में डिस्ट्रिक्ट मीट 2023 के प्रदर्शन के आधार पर मनीषा कुमारी, सुनीता प्रिया, साजदा खातून, जुमेदा खातून, ज्योतिष कुमार, प्रेमाशीष कुमार, आशीष कुमार, रोहन राय, सुदामा कुमार राय, मो अख्तर, शिव भारती, मंतोष कुमार, मो मंजूर, भवेंद्र कुमार, कुमोद कुमार, सरोज कुमार, आशीष का अलग अलग आयु वर्ग में चयन कर टीम में शामिल किया गया है। वहीं टीम में मैनेजर सह कोच मो जिब्राइल को बनाया गया है। ज्ञातव्य हो की विगत वर्ष इसी क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में मनीषा कुमारी ने स्टेट में 02 किलोमीटर की रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। राष्ट्रीय खिलाड़ी सह संयुक्त सचिव तरुण झा ने कहा की इस बार इन खिलाड़ी से बहुत उम्मीद है की अच्छा प्रदर्शन कर सुपौल का नाम बिहार में रौशन करे। टीम को शुभकामना देने वाले में जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ सर्राफ, उपाध्यक्ष डॉ शांति भूषण, डॉ बीके यादव, संजय कुमार झा, सुमन कुमार सिंह, नयन नाथ झा, धनंजय मिश्रा, संजय राम, विश्विज्य कुमार, जय शंकर प्रसाद, रंजन सहाय, विकास कुमार, दीपिका झा, दिनेश, रणजीत, राजा मुराद, पूजा सिंह शामिल थे।



कोई टिप्पणी नहीं