Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल : ईसाई धर्म का प्रचार करने के कारण नेपाली कांग्रेस की बैठक में विधायक भीम पराजुली ने की पर्यटन संस्कृति मंत्री किरांती को बर्खास्त करने की मांग


भीम पराजुली

जोगबनी (सुपौल टाइम्स)। नेपाली कांग्रेस के केन्द्रीय सदस्य भीम पराजुली ने नेपाल सरकार के संस्कृति पर्यटन तथा नागरिक उड्डयन मंत्री सुदन किरांती पर ईसाई धर्म के प्रचार प्रसार करने की बात कहने के मुद्दे को लेकर बर्खास्ती की मांग की है।

बताते चलें कि पार्टी के केन्द्रीय समिति की बैठक में दस सूत्री मांग रखते हुए मंत्री सूदन किराती को बर्खास्त करने के साथ ही कांग्रेस के द्वारा धर्म संस्कृति विभाग गठन करने की बात कही है ।

क्रिसमस के कार्यक्रम में हिंदुओं की भावना के विरूद्ध दिया था बयान

बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व संस्कृति पर्यटन तथा नागरिक उड्डयन मंत्री सुदन किरांती द्वारा एक सार्वजनिक कार्यक्रम में दिये गये बयान के बाद नेपाल में उनकी काफी आलोचना हो रही है। वहीं श्री पराजुली द्वारा गैर कानूनी रूप से नेपाली युवाओं के रुसी सेना में हो रही बहाली को रोकने के मुद्दे पर कांग्रेस के द्वारा ठोस कदम उठाने की बात कही है ।

नेपाली कांग्रेस के कोशी प्रदेश सभा सदस्य (विधायक) रहे पराजुली के द्वारा इपिएस भाषा परीक्षा में भाग लेने वाले युवा के मौत पर उन्होंने सवाल उठाया कि राज्य को किसने जनता को मारने का अधिकार दिया है।



कोई टिप्पणी नहीं